राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मसूरी में अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को बड़े धूम-धाम से सम्पन्न किया


मसूरी l राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मसूरी, नगर के सभी स्वयंसेवक स० शि0 म0 के प्रांगण में उपस्थित हुये, जहाँ पर सभी स्वयंसेवको ने ध्वज वन्दन एवं आद्य सर संघचालक डा0 केशव राव बलिराम हेडगेवार जी को प्रणाम एवं पुष्पार्चन किया , तथा विजय दशमी के पावन पर्व पर शक्ति स्वरूप शस्त्रों की पूजा की । इस अवसर पर जिला सम्पर्क प्रमुख श्री मनोज रयाल ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1925 में विजय दशमी के दिन डा0 हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की थी, उस दिन से आज तक संघ के स्वयंसेवक समाज संगठन के कार्य मे अनवरत कार्य कर रहे हैं। संघ आज विश्व का सबसे बडा स्वयं सेवी संगठन के रूप मे कार्य कर रहा है, विश्व के 126 देशो में संघ कार्य चल रहा है। आज संघ भारत को पुनः विश्व गुरू के रूप में प्रतिष्ठापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैl


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघ चालक श्री कीर्तिराम कोठारी ने की एंव विजय दशमी की बधाई दी l 


इस अवसर पर उपस्थित संघ के खण्ड कार्यवाह श्रीमान सत्य प्रसाद जोशी जी. अंकुश  नौटियाल, जगवीर भण्डारी, अनिल गोदियाल, रमेश डिमरी,दयाराम धस्माना,राकेश भटट, दीपक,मुकेश,प्रदीप,आशीष,शुभम नेगी, रूपचंन्द शर्मा,आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।