बॉलीवुड l गौरी खान जिन्हें सबसे शानदार बेहतरीन घर और कमर्शियल डिज़ाइनर के रूप में भी जाना जाता है l आज गौरी खान के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़ी खास और रोचक बातें l
शाहरुख को गौरी से पहली ही नजर में प्यार हो गया था और तब शाहरुख सिर्फ 18 के थे और गौरी 14 की। आज यानी 8 अक्टूबर को गौरी खान अपना 49 वां जन्मदिन मना रही है।
शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थीं। तब शाहरुख ने गौरी से डांस करने के लिए पूछा था तो वो मान गईं थीं। तीसरी मुलाकात में शाहरुख, गौरी का फोन नंबर हासिल करने में कामयाब रहे थे।
उनकी पहली डेट 25 अक्तूबर 1984 को हुई थी। दोनों ने केवल 5 मिनट साथ में बिताए थे। वह दिल्ली के पंचशील क्लब में मिले थे जहां उन्होंने कोला पिया था। डेट के दौरान दोनों ही काफी नर्वस थे।
शाहरुख ने गौरी के पेरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया था। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। एक पार्टी में जब गौरी के पिता को शाहरुख के धर्म के बारे में पता चला तो उन्होंने गुस्से में शाहरुख को पार्टी से चले जाने को कह दिया था।
आखिरकार शाहरुख गौरी के पेरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों की शादी हो गई। आज भी दोनों को परफेक्ट कपल के तौर पर ही जाना जाता है
शाहरुख की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई। वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ओनर हैं। 2004 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' प्रोड्यूस की थी।